Mission 2023: चुनावी ट्रेनिंग के लिए बेंगलुरु जाएंगे छत्तीसगढ़ के युवा कांग्रेसी

0
134

रायपुर।Mission 2023: छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस कर्नाटक में एक बड़ा अधिवेशन करने जा रही है। रायपुर के राजीव भवन में मंगलवार को इस कार्यक्रम की जानकारी युवक कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी डॉ पलक वर्मा ने मीडिया को दी। छत्तीसगढ़ में इस कार्यक्रम का पोस्टर भी लॉन्च किया।

डॉ पलक वर्मा ने बताया, बेहतर भारत की बुनियाद यह एक युवा सम्मेलन है। जिसमें 3000 से अधिक युवा पूरे देश भर से 10 से लेकर 12 जुलाई तक कर्नाटक के बेंगलुरु में उपस्थित होंगे। युवा कांग्रेस द्वारा अब तक का सबसे बड़ा युवा अधिवेशन का आयोजन कर रही है।

इस अधिवेशन में देशभर से यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एकत्रित होंगे। इस अधिवेशन में देशभर से आए हुए युवाओं को कांग्रेस के इतिहास एवं केंद्र सरकार की जो असफल योजनाएं रही है उसके बारे में इस अधिवेशन में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।