मिली जानकारी के अनुसार शर्मा दूध डेयरी देवरी का वाहन MH 35 J 3326 के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे खड़ी एक अर्टिका कार और पुलिस के 112 वाहन को ठोक दिया, जिससे वाहन में बैठे 3 लोगों को गाम्भीर चोट आयी, जिन्हे इलाज के लिए आरंग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया कि दूध डेयरी वाहन चालक नशे धूत था और उसकी गाड़ी में चिलम और गांजा का पैकेट रखा नजर आ रहा है। आरंग पुलिस मामले की जाँच कर रही है।