धमतरी। Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ स्वच्छता दीदी संगठन द्वारा अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर तीन दिवसी धरना प्रदर्शन धमतरी शहर के गांधी मैदान में किया जा रहा है। जिसमें स्वच्छता दीदी संगठन की दो मांगे हैं। पहले कि उनके मानदेय में वृद्धि की जाए वर्तमान में उन्हें ₹6000 महीना मिलता है जिससे वह नाखुश है उनका कहना है कि इतने कम मानदेय में वे अपना गुजर बसर कैसे करें, उन्हें परिवार चलाना होता है, बच्चों को अच्छी परवरिश देनी होती है। जो आज की महंगाई के जमाने में 6000 में कर पाना नामुमकिन है।
वही वह चाहते हैं कि उन्हें कलेक्ट दर पर मानदेय दिया जाए साथ ही साथ 365 दिन के कार्यों में थोड़ी राहत मिले और उन्हें सप्ताह में एक दिवस की छुट्टी रविवार की दी जानी चाहिए। सभी कर्मचारी रविवार की छुट्टियां मनाते हैं मगर स्वच्छता दीदी लगातार अपना काम करती है जहां कोविड़ काल में भी जान को जोखिम में डालकर यह स्वच्छता दीदी अपना काम करती रही राज्य की भूपेश बघेल सरकार से वह चाहते हैं कि सरकार उनकी मांगों को माने उनकी मांगे जायज है और उन्हें उम्मीद भी है कि राज्य की भूपेश बघेल सरकार उनकी मांगों को मानकर उन्हें भी संतुष्ट करेगी। आगे उन्होंने कहा कि अगर मांग पूरी नहीं होती तो तीन दिवसी धरना प्रदर्शन आगे भी जारी रह सकता है जिसके बाद व्यवस्थाएं चरमरा जाएगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन की होगी।