भीषण हादसा : तेज रफ़्तार अनियंत्रित कार खाई में गिरी, 5 की मौके पर मौत, 7 घायल

0
274

जम्मू। भीषण हादसा : जम्मू के डोडा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहाँ एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं सात अन्य लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

ये हादसा आज दोपहर को हुआ है। जानकारी अनुसार, डोडा जिले में भद्रवाह पठानकोट रोड पर एक कार सड़क पर जा रही थी कि किसी कारण वह फिसलकर खाई में गिर गई। हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ सभी का इलाज जारी है।

एसएसपी ने दी जानकारी

 

एसएसपी डोडा अब्दुल कयूम ने बताया कि भद्रवाह पठानकोट रोड पर एक हादसा हो गया है। इस हादसे में पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है जबकि सात घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे को देखते हुए मामला दर्ज कर दुर्घटना के संबंध में आगे की जांच की जा रही है।