Gas Agency Sealed : जिला मुख्यालय में बिना लाइसेंस गैस एजेंसी का संचालन, एसडीएम सुरुचि ने किया सील

0
403

बेमेतरा। Gas Agency Sealed : जिले से खबर आई है। जहां जिला मुख्यालय स्थित रतन टॉकीज के समीप सिमरीम इंडियन गैस एजेंसी में आईएएस सुरुचि सिंह निरीक्षण करने पहुंची। जहाँ लाइसेंस एवं अनुज्ञा संबंधित दस्तावेज नहीं मिलने पर इंडियन गैस एजेंसी को सील कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

गैस

एसडीएम समेत उनकी टीम के निरीक्षण के दौरान गैस एजेंसी संबंधित दस्तावेज दिखाने में नाकाम रही। SDM सुरुचि सिंह ने कहां कि अभी के लिए सील किया गया है। उनको बाद में शो कॉज नोटिस जारी किया जाएगा। उसमे वह रिप्लाई करेंगे, इसके बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। दस्तावेज नहीं होने पर कलेक्टर को प्रतिवेदन बनाकर पेश करेंगे। यह सील तब तक लगी रहेंगी जब तक उनका लाइसेंस नहीं मिल जाएगा।