सीजी न्यूज ब्रेकिंगः सीएम हाऊस में सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की अहम बैठक जारी, कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी शैलजा का दिल्ली जाना भी टला

221

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में विधानसभा चुनाव 2023 से पहले बड़े बदलाव लगातार जारी है। दोपहर बाद बिलासपुर के कार्यक्रम से लौटे भूपेश बघेल की सीएम हाऊस में प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी शैलजा, और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ अहम बैठक चल रही है।

सूत्रों के मुताबिक बैठक आगामी चुनाव व संगठन जुड़े विषयों को लेकर चल रही है। बता दें कि इस बैठक की वजह से शैलजा कुमारी की दिल्ली वापसी टल गई है। वो अब शनिवार को दिल्ली जाएंगी।

बता दें हाल ही में संगठन में पदाधिकारियों के कार्यविभाजन को लेकर सीएम और पीसीसी में मतभेद सामने आए थे, जिसके बाद आज सीएम हाउस में होने वाली बैठक में इसी मुद्दे पर चर्चा होने की बात बताई जा रही है।