रायबरेली। Tragic Accident : रायबरेली में शनिवार की सुबह दर्दनाकर हादसा हो गया। गदागंज इलाके में नहाने के लिए तालाब में कूदे आठ में से पांच बच्चों की मौत हो गई। चीखपुकार पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीन बच्चों को बचाया। सभी बच्चे पहले बारिश में भींग रहे थे। फिर नहाने के लिए तालाब में कूद गए। इसी दौरान गहरे पानी और दलदली मिट्टी के कारण डूबने लगे। हादसे की खबर लगते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। मरने वाले सभी बच्चों की उम्र सात से 12 साल के बीच है।
खेलते खेलते गहरे पानी में चले गए
एक साथ पांच बच्चों की मौत से कोहराम
एक साथ पांच बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मचा है। हादसे में जान गंवाने वाली बच्ची ऋतु की मां बेटी की मौत की खबर सुनकर बेहोश हो गईं। वह रोते हुए कहती हैं, मेरी बेटी घर से खेलने के लिए निकली थी। कब तालाब किनारे पहुंच गई और कब नहाने लगी कुछ पता नहीं चला। मुझे पता नहीं था कि उसकी लाश आएगी।
वहीं, सोनम के पिता ने कहा कि मेरी बेटी कभी घर से बाहर नहीं जाती थी। आज पता नहीं कैसे तालाब किनारे पहुंची और नहाने लगी। उसके डूबने की खबर मिली तो मौके पर पहुंचा। लेकिन, तब तक सब खत्म हो चुका था। बेटी की सांसें थम चुकी थीं।
रुपाली की बहन ने रोते हुए कहा कि मेरी बहन मुझे बता कर गई थी कि मैं बाहर खेलने गई थी। मैं घर की दरवाजे पर बैठकर उसका इंतजार ही कर रही हूं। मुझे पता नहीं था कि वह अब कभी नहीं आएगी। मुझे इस गलती का एहसास हो रहा है कि आखिर मैंने उसे रोका क्यों नहीं।