Korba : टीपी नगर के बार में मार..फिर दोनों में प्यार, पढ़े किस्सा चौकी में लाइजनर के चौके का…

0
900

प्रतीकात्मक तस्वीर

कोरबा। टीपी नगर के बार में हुए मार की शिकायत करने पहुंचे पीड़ित पर सुलह करने यानी समझौता का दबाव बनाया गया। देर रात आखिरकार मारपीट करने वाले दोनों पक्षो में समझौता हो गया।

 

बता दें कि टीपी नगर के बार रविवार की रात को हुए मारपीट के मामले में शिकायतकर्ता पर सीएसईबी पुलिस ने इस कदर दबाव बनाया की थप्पड़ खाने वाले को सड़क ठेकेदार के लाइजनर से प्यार हो गया। वो गए थे शेर बनकर शिकायत कर सबक सिखाने वो पल भर में सरेंडर होकर यानी ढेर होकर वापस लौट गए। हां इसमें पुलिस ने दोनों तरफ से वाहवाही लूट ली।

 

ये था मामला

शहर के हृदय स्थल में संचालित एक बार मे  बीती रात शराब के नशे में डांस कर रहे दो युवकों के बीच विवाद हो गया । सूत्र बताते है कि रात में चाम्पा से उरगा फोर लेन सड़क निर्माण करने वाली कंपनी के लाइजनर हर शाम रंगीन करने टीपी नगर बार मे बैठते है। प्रतिदिन की तरह परसों भी लाइजनर ने पार्टी मनाने के बाद नशा ज्यादा होने के बाद एक लडक़ी को छेड़ दिया था और लड़की को छेड़ने से मना करने वाले युवक को थप्पड़ जड़ दिया, जिसकी शिकायत कर लाइजनर को क्लीन बोल्ड करने के लिए युवक सीएसईबी चौकी पहुंचा था लेकिन लाइजनर ने चौका जड़ दिया।