Lightning Death : जशपुर से बड़ी दुखद खबर…! 9 लोगों पर बिजली का कहर…1 की मौत बाकि गंभीर VIDEO

351

जशपुर। Lightning Death : जशपुर से बड़ी खबर है। आकाशीय बिजली ने दो अलग अलग परिवार के 9 लोगों को अपनी चपेट में लिया है। जिसमें एक की मौत हो गई है, वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक बगीचा के छिछली गांव में एक ही परिवार के मां-बेटा और 4 बेटियां चपेट में आई हैं, जिसमें से बेटे की मौत हो गई है। वहीं भड़िया गांव में तीन लोग चपेट में आए हैं। बताया जा रहा है कि तीनों गंभीर रूप से घायल हैं, जिसे उपचार के लिए बगीचा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। तहसीलदार और पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है। घायलों का इलाज जारी है। इन परिस्थितियों में दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा