laborers electrocuted : Petrol Pump में काम करते समय 4 मजदूरों को लगा करंट…1 की दर्दनाक मौत VIDEO

0
88

छिंदवाड़ा। laborers electrocuted : छिंदवाड़ा के तामिया तहसील के बिजौरी में बन रहे नव निर्मित पेट्रोल पंप पर काम करते समय मिक्सर मशीन में अचानक करंट आ जाने से 4 मजदूरों को करंट लग गया। जिन्हें तत्काल ही 108 के पायलेट सत्यम पवार, डॉ. दुर्गेश साहू, पायलेट रणधीर सिंह वेस, डॉ लक्ष्मण पवार, ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर तामिया हॉस्पिटल लेकर आए ।

जहां डॉक्टर ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया, वही 3 मजदूर घायल बताए जा रहे है। मृतक अरविंद पिता दलपति भारती उम्र 20साल निवासी भोडिया पानी का बताया जा रहा है। वही सभी घायल राकेश पिता पिटलू भारती,आशीष पिता मंगलू भारती,मोहन पिता दर्शनलाल भारती, जिनका प्राथमिक इलाज तामिया हॉस्पिटल में करने के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।

ठेकेदार की लापरवाही

गौरतलब हो कि यहां पर निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार की लापरवाही (Petrol Pump) उजागर हो गई है, क्योंकि तामिया मुख्यालय से लगभग 7 किलो मीटर पर हो रहे इस निर्माण कार्य के दौरान गलत तरीके से विधुत कनेक्शन लिया गया था जिसके कारण बिजली तार कट गया, जिसमें दौड़ रहा करंट फैल गया और इसका खामियाजा मजदूरों को भुगतना पड़ा।