नूंह। Violence Updates : विहिप, बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों की तरफ से नूंह में 31 जुलाई यानी सोमवार को निकाली गई जलाभिषेक यात्रा पर हमले और इसके बाद फैली हिंसा की आग से दक्षिण हरियाणा उबर नहीं पा रहा है। हालांकि, तीन दिनों से पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच नूंह में शांति है।
इसके मद्देनजर, नूंह के एसपी वरुण सिंगला को हटाया गया उनकी जगह भिवानी के एसपी नरेन्द्र चार्ज को दिया गया है। बता दें कि हिंसा के दिन वरुण अवकाश पर थे। इसी दौरान 31 जुलाई को रात आठ बजे भिवानी के एसपी को नूंह का अतिरिक्त चार्ज दिया गया था।
वहीं, वरुण सिंगला ने अवकाश से आते ही बुधवार को जिम्मेदारी संभाली थी, लेकिन गुरुवार देर रात उन्हें हटाकर नरेन्द्र को चार्ज दिया गया। वह नूंह में कानून व्यवस्था देख रहे थे। नूंह में एसपी रैंक के आठ अधिकारी तीन दिन से तैनात हैं।
यहां बुधवार को कर्फ्यू में दोपहर तीन से पांच बजे तक ढील दी गई। लेकिन गुरुग्राम, फरीदाबाद और रेवाड़ी में हिंसा की छिटपुट घटनाएं जारी हैं। नूंह हिंसा में अब तक 176 आरोपित गिरफ्तार (Violence Updates) हो चुके हैं। 90 अन्य संदिग्ध अभी पुलिस की हिरासत में हैं।