Patni ki Kartut : साथ रहने की चाह ने बनाया हत्यारा…प्रेमी ने काटा गर्दन तो हत्यारी पत्नी ने लाश ठिकाने लगाने का किया इंतेजाम

0
494

खंडवा। Patni ki Kartut : विवात्तोत्तर संबंध हमेशा समाज के लिए घातक ही होता है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला जावर के केसून में जहां प्रेमिका का पति रोढ़ा बना, तो उसकी गर्दन ही कुल्हाड़ी से काट डाली फिर लाश को पहाड़ी पर फेंक दी। पुलिस के पास भी अत्याधुनिक साइबर सेल है। आरोपी को खोज निकाला और पकड़ भी लिया। हालांकि ज्यादा सबूत के लिए रिमांड मांगा गया है। लाश मिलने के बाद, केसून के संदिग्ध सुनील से पूछताछ की गई।

अवैध संबंधों की जानकारी गांव में चर्चा का विषय थी। इसलिए सुनील पर ही पुलिस ने हाथ डाला। उसने सब कुछ उगल दिया। मृतक रमेश की पत्नी ने बोरी और रस्सी लाश ठिकाने लगाने के लिए दी थी। सुनील ने पुलिस को बताया कि रमेश की पत्नी अनीता से उसके डेढ़ साल से प्रेम सम्बन्ध थे जिसे वह अब अपने घर में रखना चाहता था। इसके बारे में अनीता के पति रमेश को पता चला गया। अनीता से रोज झगड़ा होता था। इसी से तंग आकर सुनील व अनीता ने रमेश को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। 28 जुलाई की रात 09.30 बजे केसून बैडी पर वह कुल्हाड़ी लेकर रमेश के लिए घात लगाकर बैठ गया। उसी रास्ते से रमेश मोटर साईकिल से आता जाता था। वहीं कुल्हाड़ी छिपाकर रख दिया। रमेश उसकी मोटर साईकिल से आया। सुनील ने उसे रोका। बातचीत करते रहे।

वह मोटर साईकिल से घर तरफ जाने लगा। तब कुल्हाड़ी से रमेश के दोनों तरफ गर्दन में मार कर हत्या कर दी। अचानक हुए हमले से रमेश को संभालने का मौका नहीं दिया और वह वहीं लुढ़क गया। फिर आरोपी ने बैड़ी से रमेश के शव को कुछ दूरी पर पलाश के झाड पर छिपा दिया। वह रमेश के घर गया। उसकी पत्नी अनीता ने रस्सी, टाट का बोरा, चादर दी। रमेश के शव को चादर, टाट बोरे में लपेटा। रमेश की मोटर साईकिल पर रमेश के शव को रखकर रस्सी से बाँधा और केसून जंगल में ले जाकर घटिया नाले के किनारे झाडिय़ों छिपाकर फेंक दिया। सालई नाला के पास मोटर साईकिल को धो दिया। रमेश का मोबाईल, टिफिन, चाबी नाले में फेंक दी। मोटर साईकिल वहीं पर खड़ी कर दी। फिर दूसरे दिन लाश को रात में उठाकर केसून के जंगल सालई नाले में फेंक दी।