Tigress in college campus: कालेज परिसर में घुसी बाघिन, कुलपति के केबिन पास तक पहुंची, जान बचाकर भागे सुरक्षाकर्मी, देखें वीडियो

270

भोपाल। Tigress in college campus: राजधानी भोपाल के जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी परिसर के अंदर बाघिन के दाखिल हो जाने से हड़कंप मचा हुआ है। अचानक बाधिन को कालेज कैंपस में देखकर छात्रों व सुरक्षा कर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा है। यह घटना तड़के करीब पांच बजे की है। जिसके बाद क्षेत्र में वन विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है। यह बाघिन टूट तार फेंसिंग से निकलकर बाहर आ गई थी। बाघिन का मूवमेंट यूनिवर्सिटी परिसर में लगे सीटीवीवी कैमरे में कैद हुआ है।

 

दरअसल भोपाल के कलियासोत डैम के पास जागरण यूनिवर्सिटी में बाघिन टी-123 अंदर प्रवेश कर लिया था। वह तड़के 4.53 बजे बाघिन कुलपति के केबिन के बाहर पहुंच गई थी। इससे कर्मचारी दहशत में आ गए। उन्होंने भागकर जान बचाई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बता दें कि बाघिन टी-123 के करीब आठ महीने के चार शावक भी है, जो मां के साथ ही घूमते हैं। उसने कैंपस के बाहर गाय का शिकार भी किया था।