CG ACCIDENT : तेज रफ़्तार का कहर; कार ने बाइक सवार युवक को चपेट में लिया, युवक की मौके पर दर्दनाक मौत

0
323

रायगढ़। CG ACCIDENT : रायगढ़ में बड़ा सड़क हादसा हो गया है, जहाँ ग्राम कांसीचुंआ के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को अपने चपेट में ले लिया। हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मामला भूपदेवपुर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, रायगढ़-खरसिया मार्ग पर ग्राम कांसीचुंआ के पास एनएच- 49 पर खरसिया की तरफ से आ रही एक तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवार एक युवक को कुचल दिया, हादसे में युवक की मौके पर हु दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

पुलिस ने जानकारी दी कि युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी थी। बहुत ज्यादा खून बह जाने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने कार को जब्त कर आरोपी ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है।