CG NEWS : आकाशीय बिजली गिरने से ट्रैक्टर गैरेज संचालक की मौत, बारिश से बचाने हटा रहा था छत पर रखा सामान

0
371

बिलासपुर। CG NEWS : जिले में आकाशीय बिजली गिरने से ट्रैक्टर गैरेज संचालक की मौत हो गई। शुक्रवार की शाम वह अपने निर्माणाधीन मकान की छत पर रखे सामान को बारिश से बचाने अंदर कर रहा था। तभी तेज बादल में गर्जना हुई और उसके ऊपर गाज गिर गई। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार चकरभाठा के वार्ड क्रमांक सात में रहने वाले महेश सूर्यवंशी (55) पिता कन्हैयालाल सूर्यवंशी महामाया ट्रैक्टर गैरेज का संचालक था। गैरेज के पीछे ही उनका मकान है, जहां नया मकान बनवा रहा है। शुक्रवार की शाम तेज गर्जना के साथ जोरदार बारिश हुई। इस दौरान वह निर्माणाधीन मकान की छत में रखे सामान को बारिश से बचाने अंदर करने के लिए चढ़ा था। तभी अचानक बादल जोरदार गरजने लगा। इस बीच आकाश में बिजली चमकी, जिसकी चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गया।

अस्पताल ले गए, तब तक तोड़ दिया था दम

इस हादसे के बाद आसपास के लोग दहशत में आ गए। वहीं, परिजन बुरी तरह झुलसे महेश को इलाज के लिए सिम्स लेकर गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार की सुबह मृतक के शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद उसे परिजन को सौंप दिया है।

दो दिन पहले ही दो लोगों की गई थी जान

बीते गुरुवार को मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम खुडूभाठा निवासी भरत तिवारी (45) पिता भागवत तिवारी और गौरीशंकर केवंट पिता लाला केवंट (45) खेत में काम करने गए थे। दोपहर में दोनों खेत में काम कर रहे थे l तभी अचानक बादल गरजने लगा और और बारिश शुरू हो गई। इस दौरान बारिश से बचने के लिए दोनों एक पेड़ के नीचे चले गए। इस दौरान बादल से आकाशीय बिजली गिरी और दोनों उसकी चपेट में आ गए, जिससे दोनों बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी।