रायपुर। Mission 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों में घमासान मचा हुआ है। इस दौरान भाजपा, कांग्रेस सहित तमाम राजनीतिक पार्टियों के सदस्यता अभियान में बड़ी संख्या में लोग समाज के नेता, धर्मगुरु और अफसरों में बीजेपी में शामिल होने की होड़ मच गई है। इससे पहले मंगलवार को समनाम पंथ के धर्म गुरु बाल दास अपने समर्थकों समेत बीजेपी में शामिल हुए।
नौकरी से इस्तीफा देने IAS अफसर नीलकंठ टेकाम बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार, नीलकंठ टेकाम प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर, पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव के मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगे। साथ ही 2 हजार से अधिक लोग भाजपा की सदस्यता लेंगे।