Big Breaking: राजधानी में लाइव क्रिकेट पर सट्टा मामले में 4 गिरफ्तार, विदेशी करेंसी बरामद, दुबई से जुड़े तार

0
123

नोएडा। ऑनलाइन लाइव क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए नोएडा पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कनेक्शन दुबई से मिले हैं। ये आरोपी नोएडा के पॉश इलाके में एक कोठी के अंदर रहकर धंधा कर रहे थे।

11 बैंक अकाउंट्स मिले

आरोपियों से 3.79 लाख रुपए भारतीय करेंसी और करीब 4 लाख रुपए के डॉलर, दिरहम के साथ मलेशिया, ओमान, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, सिंगापुर और थाईलैंड की करेंसी मिली है। सट्टेबाजों के करीब 11 बैंक अकाउंट्स मिले हैं, जिसमें 11 लाख रुपए हैं। इनको फ्रीज किया जा रहा है। इस गिरोह का दुबई कनेक्शन मिला है। जिसकी जांच की जा रही है।

डीसीपी हरीश चंदर ने बताया, आरोपी नोएडा के सेक्टर-100 में लोट्स बुलवर्ड सोसाइटी में किराए के मकान से ऑनलाइन बेटिंग और सट्‌टा खिलवा रहे थे। इन्होंने 50 हजार रुपए मासिक किराए पर फ्लैट लिया था। इनके कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, परिचय पत्र, आधार-पेन कार्ड, चेक बुक, पासपोर्ट, सिम, पासबुक, असेंबल लाइन बुकी और दो कार बरामद किया गया है।