भोपाल। मध्यप्रदेश से पुलिस कर्मी की एक शर्मनाक हरकत सामने आ रही है जानकरी के अनुसार राजधानी भोपाल के कमलानगर पुलिस ने बैतूल की रहने वाली युवती की शिकायत पर पुलिसकर्मी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है। दोनो के बीच FACEBOOK पर फ्रैंडशिप हुई और धीरे – धीरे मामला प्रेम-प्रसंग के बाद शादी तक पहुंच गया।
इतना ही नहीं , दोनो के परिवार वालो ने उनकी शादी भी तय कर दी। इसके बाद पुलसिकर्मी ने शादी से पहले युवती के साथ शारीरिक संबध बना डाले। सम्बन्ध बनाने के बाड़ी आरोपी पुलिस कर्मी शादी के लिए साफ़ इंकार कर दिया। जिसके बाद युवती पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकरी के अनुसार बैतूल की रहने वाली 24 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिये उसकी दोस्ती साल 2020 में पुलिस विभाग में रेडियो शाखा में एएसआईएम के पद पर पदस्थ सुभांश चौबे नाम के युवक से हुई थी। उनके बीच फोन पर बातचीत होने लगी और जल्द ही बीच प्रेम प्रसंग शुरु हो गया। इसके बाद अगस्त 2020 में सुभाष बैतूल में युवती घर गया और शादी की बात की।
पहले प्रेम फिर सगाई
रिश्ता पसंद आने पर युवती के परिवार वालो ने भी सुभाष के घर जाकर सगाई करते हुए दोनो की शादी तय कर दी। सगाई के बाद युवती प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए भोपाल आ गई। यहॉ आरोपी एएसआईएम उसे बहाने से अपने शासकीय आवास न्यू रेडियो कॉलोनी, भदभदा ले गया और वहॉ जल्द शादी होने की बात कहकर उसके साथ शारीरिक संबध बना डाले। आरोप है की सुभाष कई महीनो तक उसका दैहिक शोषण करता रहा।
युवती के आबरू लूटने के बाद आरोपी पुलिस के व्यव्हार बदलने लगे। जब युवती को पुलिसकर्मी का हावभाव सहीं नहीं लगा तो युवती ने उस पर शादी करने का दबाव डाला तब आरोपी ने उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद युवती ने थाने जाकर मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।