Violent Father : कोरबा से बड़ी खबर…! मासूम ने पिता से किया जिद तो पिता ने रेत दिया गला…उसके बाद…? VIDEO

644

कोरबा, 08 सितम्बर। Violent Father : कोरबा जिले में शराबी पिता ने धारदार हथियार से अपने 3 साल के बेटे का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद के भी गले पर वार कर आत्महत्या की कोशिश की। आरोपी का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। मामला बालको थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत बेला के गहनिया खेतार में अमर सिंह मांझी (38) रहता है। गुरुवार रात लगभग 9 बजे वो नशे की हालत में घर पहुंचा। उसका 3 साल का बेटा पवन उसके साथ खेलने लगा। इसी दौरान बच्चे ने अपने पिता से किसी बात पर जिद की। बच्चे की जिद से गुस्साए पिता ने घर में रखे धारदार सब्जी काटने वाला हसिया से उसका गला रेत दिया।

हमले में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे की लहूलुहान लाश देखकर घरवालों के होश उड़ गए। जब तक परिवार वाले कुछ समझ पाते, तब तक आरोपी पिता ने भी अपने गले पर वार कर दिया। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल डायल 112 की टीम को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं डायल 112 की सूचना पर बालको थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।

बालको थाने में पदस्थ ASI सुखलाल सिदार ने बताया कि परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। आरोपी की हालत गंभीर है, इसलिए उसका बयान अभी नहीं लिया जा सका है। उन्होंने बताया कि आरोपी (Violent Father) ने शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया है।