उत्तराखंड। Deadly Attack : उत्तराखंड के रुड़की में एक युवक से मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तीन लोग एक युवक की लात घूसों और बेल्ट से जमकर पिटाई कर रहे हैं। मामले में तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। दरअसल हरिद्वार जिले के रुड़की में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में तीन युवकों एक युवक को लात, घुसो और बेल्ट से पीटते हुए दिखाई दे रहे है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि तीनों युवक को बुरी तरह से पीट रहे है।
युवक को अधमरा छोड़कर मौके से फरार
बाद में तीनों उस युवक को अधमरी हालत में छोड़कर मौके से फरार हो जाते है। बता दे गंगनहर कोतवाली पुलिस को बीते गुरुवार को दिलशाद पुत्र मंजूर निवासी गुलाब नगर ने कोतवाली गंगनहर में तहरीर दी थी जिसमें बताया गया था कि 12 सितंबर की रात उनका बेटा सोनू किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था जब वह वापस आ रहा था तो काशीपुर में आइस फैक्ट्री के पास उस पर अचानक तीन युवकों राजा बिट्टू और एक अज्ञात निवासी निकट रविदास मंदिर रामपुर रुड़की ने गाली गलौज करते हुए हमला बोल दिया।
युवक की लात घूसों और बेल्ट से जमकर पिटाई
इस दौरान उस पर लात घुसो और बेल्ट से जानलेवा हमला किया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसके बाद घटनास्थल और आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए इसके बाद पुलिस ने बीते शुक्रवार को आशीष पुत्र अरविंद विराट उर्फ गुड्डू पुत्र दिलीप राजा पुत्र विनोद कुमार निवासी रविदास मंदिर रामपुर को गिरफ्तार किया है।