Police Action : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 नग चाकू-छुरी समेत दो पिस्टल जब्त

0
221

जांजगीर-चांपा. Police Action : आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जांजगीर चांपा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. 50 नग चाकू छुरी धारदार हथियार एवं 2 नग एयर पिस्टल पुलिस ने जब्त किए हैं. एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने प्रेसवार्ता में बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्र में ऑनलाइन शॉपिंग साइट से धारदार व बटन दार चाकू एवं एयर पिस्टल मंगाने वालों से बड़ी मात्रा में चाकू, छुरी और दो पिस्टल जब्त किया गया है.

साइबर सेल ने विभिन्न ऑनलाइन शॉपिंग साइट से जानकारी जुटाई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. ऑनलाइन शॉपिंग साइट से धारदार हथियार मंगाने वालों पर आगे भी कार्रवाई होगी.