कोरबा। दिल दहला देने वाला ये वीडियो कोतवाली से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पुराना बस स्टैंड का है। भीड़- भाड़ वाले इस इलाके में रात को तीन युवकों को सिगरेट सुलगा रहे युवक इतना गुस्सा आया कि उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। पिटाई से जब आरोपियों का मन नही भरा तो उसे भट्टी में धकेलने का प्रयास किया गया।
घटना गत रविवार यानी 17 सितम्बर की रात के लगभग 10 बजे पुराना बस स्टैंड,कोरबा की है। बस स्टैंड के पिछे बने गुमटियों में कुछ लोग महफ़िल जमाकर जाम छलका रहे थे। इसी बीच मिशन रोड निवासी आनंद रैकवार वहां पहुंचा और सिगरेट लेकर पीने लगा। सिगरेट पी रहे युवक को तीन युवकों के द्वारा किसी बात को लेकर विवाद किया जाने लगा। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा तीन युवकों ने आनंद रैकवार को पकड़कर लात घूंसे और बेल्ट से जमकर पिटाई लगातार की।
इस बीच कुछ लोगो ने झगड़ा शांत कराने का प्रयास किया तो उन्हें तीनो युवकों ने झगड़े के पचड़े में न पड़ने की बात कहते हुए किनारा कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो लगातार युवकों का मन आनंद रैकवार को पीटने के बाद भी जब मन नही भरा तो उसे पास के होटल की जलती भट्ठी में धकेलने का प्रयास किया।
घटना का सर्वाधिक दुखद और शर्मनाक पहलू यह भी है कि भीड़भाड़ वाले बस स्टैंड में अनेक जिम के कसरती बदन वाले भी खड़े हुए थे लेकिन बचाव का प्रयास किसी ने नहीं किया।
कोतवाली से मात्र 200 मीटर की दूरी पर हुई यह घटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर ही प्रश्न खड़े कर रही है।
सबसे बड़ा प्रश्न तो यही है कि किसी भी शहर का बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन बेहद संवेदनशील क्षेत्रों में गिना जाता है और इन स्थानों पर लगातार पुलिस को एलर्ट रहना पड़ता है।
हालांकि फिल्मी पुलिस की तरह अंत में घटना की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने मारपीट के मामले में अपराध दर्ज किया गया है।