रायपुर। Ganja Smugglers : गोलबाज़ार थाना पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को माल समेत गिरफ्तार किया है। ओडिशा सीमा से छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों में गांजा तस्करी है। लगाने का रायपुर पुलिस का प्रयास जारी है। कुल जप्त गांजा की मात्रा 13 किलो 950 ग्राम और कीमती 65,500 रुपए है।
सूचना मिली थी कि मोतीबाग चौक यूनियन क्लब के सामने एक व्यक्ति एवं डबरी स्कूल के पास अपने पास दो व्यक्ति गांजा रखे हैं। आरोपी बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश में थे।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी गोलबाजार के नेतृत्व में थाना गोलबाजार पुलिस की दो पृथक पृथक टीम को उक्त स्थानों पर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा यूनियन क्लब के पास जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया।
उसके कब्जे से कुल 02 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 10,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 260/23 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
पुलिस की दूसरी टीम द्वारा डाबरी स्कूल के पास जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में अपना नाम 1. मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू पिता जग्गा सिंह पता जिला मौंगा पंजाब एवं 2. मनप्रीत सिंह पिता मुख्तयार सिंह निवासी जिला फिरोजपुर पंजाब का होना बताया। दोनों के पास रखें नीले रंग के 2 थैले की तलाशी लेने पर थैले में गांजामिला।
दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू के कब्जे से 6 किलो 350 ग्राम कीमती 30,000 रु. एवं मनप्रीत सिंह पिता मुख्तयार सिंह के कब्जे से 5 किलो 600 ग्राम कीमती 25,500 रु. कुल 11 किलो 950 ग्राम गांजा कीमती लगभग 55,000 रूपये जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 261/23 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।