Predatory Animals : दिल दहलाने वाली घटना…! अज्ञात खूंखार जानवर सो रहे 7 वर्षीय मासूम को उठा ले गया…बाद में जंगल में मिला सिर समेत ये सब…देखें VIDEO

0
106

बड़वानी। Predatory Animals : सेंधवा वन मंडल के चाचरिया वन क्षेत्र के रावलिया माल गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। अज्ञात जंगली जानवर ने घर में सो रहे 7 वर्षीय मासूम बच्चे को अपना शिकार बना लिया।

घटना कल की है, जहां घर में सो रहे एक मासूम बच्चे को अज्ञात जंगली जानवर उठा ले गया। परिजनों ने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस कल दोपहर से देर रात तक बच्चे की तलाश करती रही।

अधिकारियों के मुताबिक, बच्ची का शिकार किसी जंगली जानवर ने किया था, इसलिए पुलिस ने जंगल में खोजबीन शुरू की, जिसके बाद जंगल में ही मासूम बच्ची का सिर और कुछ अवशेष मिले। अपने जिगर के टुकड़े को अपनी आंखों के सामने क्षत विक्षत शव देखकर परिवार के सब्र का बांध टूट गया। चारों ओर चीखें गूंजने लगीं। उधर, लोगों को इस बात का भी डर है कि कोई जंगली जानवर घर से बच्चे को उठा ले गए, वहीं पुलिस और वन विभाग की टीमें गंभीरता से जांच कर अज्ञात खूंखार जानवर की तलाश कर रही हैं।