कोरबा। कटघोरा के अधिवक्ता सुधीर मिश्रा ने शिकायत करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने निर्वाचन आयोग से कार्यवाही की मांग की है। श्री मिश्रा ने लिखित शिकायत दर्ज कर कहा है कि महतारी नंदन योजना के तहत 1 हजार रु हर माह देने का वादा करते भाजपाई खुलेआम वोट खरीद रहे है ।
बता दें कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में सरकार आने पर हर विवाहित महिलाओं को महतारी नंदन योजना के तहत हर महीने एक हजार देने की घोषणा की है।
इस घोषणा को आधार मानकर भाजपाई मतदाताओं के मत मतांतिरत करते निष्पक्ष मतदान को प्रभावित कर रहे है। कटघोरा विधानसभा के भोली भाली जनता को घर घर जाकर फार्म भराकर आधार कार्ड के साथ फार्म का रकम वसूल रहे है। भाजपाइयों के इस तरह खुलेआम प्रलोभन से मतदाता भ्रमित और ठगी के शिकार हो रहे है। भाजपाइयों के इस नोट के बदले वोट को बंद करने की अधिवक्ता सुधीर मिश्रा ने मांग की है।