रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रचार के आखिरी वक्त में राहुल गांधी ने मोर्चा संभाला. उन्होंने बेमेतरा में प्रचार करते हुए भूपेश बघेल को लेकर बड़ा संकेत दिया. राहुल गांधी ने कहा कि इस बार भी सरकार बनने के बाद किसानों की कर्जमाफी की फाइल पर आपको ही साइन करना पड़ेगा. इससे माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती है तो भूपेश बघेल ही मुख्यमंत्री हो सकते हैं. खास बात यह है कि भूपेश बघेल को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे भी ऐसे संकेत दे चुके हैं.