CG Assembly 2023 Result: नतीजों से पहले दिल्ली से रायपुर तक हलचल, कांग्रेस के अजय माकन और बीजेपी के नितिन नवीन

0
165

नई दिल्ली। CG Assembly 2023 Result: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कल 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस और बीजेपी में कांटे का मुकाबला दिख रहा है। दोनों ही दल अपनी अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। चुनाव परिणाम के बाद सरकार के गठन को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में दिल्ली में लगातार हलचल हो रही है।

 

 

CG Assembly 2023 Result: चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर प्रदेश बीजेपी और पोलिंगबूथ से मिले फिडबैक के बाद शुक्रवार देर रात का नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और अन्य राष्ट्रीय नेता व प्रदेश के नेता की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ को लेकर देर तक मंथन हुआ। बैठक में चुनाव नतीजों के बाद सरकार के गठन और विधायकों को एकजुट रखने पर चर्चा हुई।

 

 

CG Assembly 2023 Result: बैठक के बाद बीजेपी के प्रदेश सहप्रभारी नितिन नवीन शनिवार देर शाम को रायपुर पहुंच रहे हैं। वहीं प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और अन्य राष्ट्रीय नेता नतीजे वाले दिन 3 दिसंबर की सुबह रायपुर पहुंचेंगे। बता दें इस छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की कमान खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह संभाल रहे थे।

 

 

0.CG Assembly 2023 Result: अजय माकन आज आएंगे, कुमारी सैलजा पहले से रायपुर में मौजूद

 

 

विधानसभा चुनाव में अपनी जीत का दावा करने वाली कांग्रेस भी नतीजे आने के बाद की स्थिति को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। कांग्रेस चुनाव स्क्रेनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन शनिवार रात 8.45 पर रायपुर पहुंच जाएंगे, रायपुर पहुंचकर वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे, वहीं प्रत्याशियों को निर्देश भी देंगे। वहीं पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा पहले से रायपुर में मौजूद हैं।

 

 

CG Assembly 2023 Result: नई सरकार के गठन को लेकर प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि, हमें पूरा विश्वास है छत्तीसगढ़ में फिर कांग्रेस सरकार बनेगी, हमारे कामों के आधार पर जनता ने हमें वोट दिया है। हम पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। हमें अपने विधायकों को कहीं ले जाने की जरूरत नहीं है।