Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Result: रूझान नहीं यहां देखें इलेक्शन कमिश्नर के अधिकृत आंकड़े, बीजेपी 50 कांग्रेस 38 और 1.1 सीटों पर जीजीपी और सीपीआई आगे

0
173

रायपुर। Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Result: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 भारतीय जनता पार्टी बढ़त बनाती दिख रही है। इलेक्शन कमीश्नर आफ इंडिया ने छत्तीसगढ़ के पहले चरण की मतगणना के पहले चरण के गिनती की अधिकारिक आंकड़े जारी कर दिए है।

 

 

Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Result: इलेक्शन कमीश्नर आफ इंडिया द्वारा पहले चरण की वोट की गिनती में प्रदेश की कुल 90 विधानसभा सीटों में बीजेपी 50 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस 38 सीटों पर आगे है। सीपीआई एम के मनीष कुंजाम कोंटा विधानसभा क्षेत्र से आबकारी मंत्री कवासी लखमा से आगे चल रहे हैं।

 

 

https://results.eci.gov.in/AcResultGenDecNew2023/partywiseresult-S26.htm

 

Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Result: पाली तानाखार विधानसभा सीट से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तुलेश्वर ​हीरा सिंह मरकाम आगे चल रहे हैं। आम आदमी पार्टी, बीएसपी, जेसीसी, हमरराज पार्टी सहित निर्दलीय उम्मीदवारों का खाता नहीं खुला है।