Korba: लखन की जीत का महोत्सव ” जश्न रिसोर्ट में..युवाओ के आइडियल अमित ने इस अंदाज में किया सेलिब्रेट…

0
253

कोरबा। प्रदेश के राजस्व मंत्री को ऐतिहासिक मतों से हराने वाले लखन की जीत का उत्सव उत्साह के साथ जश्न रिसॉर्ट में आज संध्या से लगातार चलता रहा। लखन के चुनाव सह-संचालक अमित ने जीत को सेलिब्रेट करते हुए कहा कि ये धनबल को परास्त कर इस जीत का श्रेय जनता को जाता है।

 

बता दें कि भाजपा के बैनर तले जन-बल ध्येय वाक्य लेकर मैदान में उतरे लखनलाल देवांगन ने आखिर बाजी मार ली। कोरबा विधानसभा की सीट पर उन्होंने तीन बार के विधायक और कांग्रेस के कद्दावर मंत्री जयसिंह अग्रवाल के विरुद्ध 25 हजार से ज्यादा वोटों की आश्चर्यजनक बढ़त लेकर विजयश्री पाई।

लखन की जीत के बाद शहर के कार्यकर्ताओ में खासा उत्साह है। हर चौक चौराहों में जय श्रीराम के नारे गुंजायमान हैं और सभी एक दूसरे को बधाई देकर खुशी का प्रकट कर रहे हैं।  जीत के विशेष क्षणों को शहर के युवा आइकन और लखन के चुनाव सह-संचालक अमित ने सेलिब्रेट करने जश्न रिसोर्ट में कार्यकर्ताओं को पार्टी देकर किया। भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले नेता कार्यकर्ता का जश्न रिसोर्ट तांता लगा रहा।

 

लखन के लिए लड़े और दिलाई जीत

 

भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन चुनाव सह-संचालक बने अमित पूरी ताकत के साथ लड़े और अपने नेता लखन को जिताने पूरी ताकत झोंक दी। आश्चर्य तो तब हुआ जब मतदान के ठीक एक दिन पहले युवाओं की भारी संख्या में टीम को एकजुट कर जीत दिलाने का जोश भरा। अमित के एक इशारे पर युवाओ की टीम ने हर गली हर मोहल्ले में लखन को जिताने का काम किया। युवाओ की मेहनत आखिरकार रंग लाई और लखन को ऐतिहासिक विजयीश्री मिली है। उन सभी युवाओं को जो हर पल पार्टी के लिए काम करते रहे उनके अमूल्य सहयोग के प्रति अमित नवरंग ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।