VIDEO : अभिषेक बनर्जी ने केन्द्र पर किया कटाक्ष, ED-CBI के बल पर लंबे समय तक सत्ता में नहीं रहेंगे ‘आप’

0
156

न्यूज डेस्क । मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त मिली है। इसको लेकर विभिन्न दलों की तरफ से टिप्पणियां की जा रही हैं। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने बड़ा कमेंट किया। अभिषेक बनर्जी ने कहाकि अगर आप ईडी-सीबीआई के बल पर सत्ता में बने रहना चाहते हैं तो आप लंबे समय तक सत्ता में नहीं रहेंगे।

 

 

कांग्रेस बहुत कम अंतर से चुनाव हारी है

अगर आप राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनावों को देखें तो कांग्रेस बहुत कम अंतर से चुनाव हारी है। मुझे लगता है कि आपस में जो राजनीतिक मतभेद था तो इसे पहले से ही सुधार करके प्रयास किया जाता तो चुनाव के नतीजे ये नहीं आते।

एक साल पहले प्रयास शुरू किए गए होते, तो परिणाम अच्छे होते

उन्होंने आगे कहाकि अगर आंतरिक प्रतिद्वंद्विता और अंदरूनी कलह को दूर करने और एक साथ चुनाव लड़ने के लिए एक साल पहले प्रयास शुरू किए गए होते, तो परिणाम अच्छे होते।