नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होने वाला है। आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब ऑक्शन भारत के बाहर होने वाला है। सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेन और रिलीज लिस्ट का भी ऐलान कर दिया है। वहीं कैरेबियाई खिलाड़ियों की डिमांड आईपीएल में हमेशा से रही है। क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, निकोलस पूरन आदि खिलाड़ियों ने आईपीएल में चार चांद लगाए हैं। निलामी में वेस्टइंडियन प्लेयर्स पर अक्सर अच्छी बोली लगती है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं उन 3 कैरेबियाई खिलाड़ियों के बारे में जो इस बार डिमांड में हो सकते हैं।
जेसन होल्डर
वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में डिमांड में हो सकते हैं। वह अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग और तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। होल्डर को आईपीएल का भी अनुभव है। टीमें एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के विकल्प को ढूंढते हुए इनके पीछे जा सकती हैं।
अल्जारी जोसेफ
वेस्टइंडीज के अनुभवी और तेज तर्रार गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। ऐसे में अल्जारी ऑक्शन का हिस्सा होंगे। उनपर अच्छी बोली लग सकती है। जोसेफ के नाम आईपीएल इतिहास के सबसे बेहतरीन बॉलिंग फिगर है। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 3.4 ओवर में सिर्फ 3.4 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट लिए थे। अल्जारी जोसेफ ने आईपीएल में खेले 19 मैचों में 20 विकेट झटके हैं।
रोवमन पॉवेल
वेस्टइंडीज के टी20 फॉर्मेट के कप्तान और मिडिल ऑर्डर के तूफानी बल्लेबाज रोवमन पॉवेल भी इस बार ऑक्शन में डिमांड में नजर आ सकते हैं। उनको दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया। पॉवेल को टी20 का अच्छा अनुभव है और उनके नाम टी20 क्रिकेट में एक शतक भी है। रोवमन लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। वह लोवर मिडिल ऑर्डर में आकर तेज हिटिंग कर सकते हैं।