अंबिकापुर। CG News: पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के बेहद करीबी एवं छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद के पूर्व सदस्य व शहर के व्यवसायी सुरेश अग्रवाल ने बुधवार की सुबह घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुरेश अग्रवाल के मौत की खबर सुनकर पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत भी मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मृतक के स्वजन से मुलाकात कर घटना को लेकर जानकारी भी ली।
CG News: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंबिकापुर के सदर रोड से लगे जूना गद्दी रोड निवासी सुरेश अग्रवाल (64) कांग्रेस से जुड़े हुए थे। बुधवार सुबह पत्नी को मार्निंग वाक पर जानें की बात कह कर घर से निकले थे। सुबह परिवार के दूसरे सदस्य उठे तो देखा कि सुरेश अग्रवाल नहीं है।
CG News: उनका मोबाइल घर पर ही था। इससे बेटे मुकेश अग्रवाल को संदेह हुआ। पिता अक्सर मोबाइल साथ ले जाते थे। जब वे उनकी खोजबीन के लिए घर से निकलने की तैयारी में भूतल पर आए तो देखा कि सीलिंग फैन लगाने वाले हुक में सुरेश अग्रवाल की फांसी पर लाश लटक रही थी। तत्काल उन्हें नीचे उतार मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया। यहां जांच के बाद सुरेश अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया गया।