लीथियम की खोज और खनन के लिए भारत ने अर्जेंटीना के साथ किया करार, जानिए क्यों अहम है ये डील

0
148

न्यूज डेस्क। भारत सरकार ने अर्जेंटीना की सरकार के साथ लीथियम की खोज और खनन के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किए हैं। पर्यावरण हितैषी भविष्य की दिशा में बदलाव के लिए लीथियम बेहद जरूरी है। चिली और बोलिविया के अलावा अर्जेंटीना में लीथियम का बड़ा भंडार है। दुनिया में कुल लीथियम भंडार का आधा हिस्सा इन तीन देशों के पास ही है। मोबाइल फोन की रिचार्ज होने वाली बैटरी, इलेक्ट्रिक वाहनों, लैपटॉप और डिजिटल कैमरा आदि की बैट्रियों में लीथियम का ही इस्तेमाल किया जाता है।

भारत की तरफ से इस करार पर हस्ताक्षर खनिज बिदेश इंडिया लिमिटेड और अर्जेंटीना की तरफ से कैटामार्का प्रांत की सरकारी कंपनी ने किए। इस दौरान कैटामार्का प्रांत के गवर्नर और उप-गवर्नर मौजूद रहे। वहीं अर्जेंटीना में भारत के राजदूत दिनेश भाटिया भी इस मौके पर मौजूद रहे। दोनों पक्षों में करार की इस प्रक्रिया में वर्चुअल तरीके से केंद्रीन खनन मंत्री प्रहलाद जोशी और खनन मंत्रालय के सचिव वीएल कांता राव भी मौजूद रहे।