Korba : अच्छी शिक्षा के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने बच्चों को गिफ्ट किए नोटबुक, पेंसिल और रबर

0
98

कोरबा। हाथ से हाथ मिले तो बड़े मुकाम हासिल करना सरल हो जाता है। बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा और पूर्ण शिक्षित समाज भी एक ऐसी ही बड़ी संकल्पना है। यही ध्येय रखते हुए मारवाड़ी युवा मंच द्वारा कौशिल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का संचालन किया जा रहा है।

 

मंच के प्रयासों को प्रोत्साहित करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा की ट्रांसपोर्ट नगर शाखा ने भी अनुकरणीय पहल की। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बैंक की ओर से इस विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए स्टेशनरी सामग्री का सहयोग प्रदान किया। विद्यालय में पढ़कर भविष्य की उम्दा तस्वीर बनाने की कोशिश में जुटे बच्चों के लिए नोटबुक, पेंसिल, इरेजर और इस तरह की सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की गई। बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से यह सहयोग अपने सामुदायिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत निभाई जाने वाली नियमित गतिविधियों के अंतर्गत की गई है। इस सहयोग के लिए मारवाड़ी युवा मंच की ओर से भी आभार प्रकट करते हुए बैंक प्रबंधक की सराहना की।