CG NEWS : पूर्व मंत्री के OSD ड्राइवर और सब इंस्पेक्टर IT के घेरे में.. चल रही जांच हो सकता राजफाश…

0
201

रायपुर। पूर्व मंत्री अमरजीत के साथ साथ आईटी उनके करीबी पांच लोकसेवकों के ठिकानों में जांच कर रही है। इनमें सब इंस्पेक्टर रूपेश नारंग के ठिकानों पर भी दबिश दी। सरगुजा एडिशनल एसपी पुपलेष कुमार ने जांच की पुष्टि की है।

इनके अलावा वहीं रायगढ़ में भगत के ओएसडी अतुल शेट्टे, निज सहायक राजेश वर्मा, शिवपुजन अग्रहरि (गुल्लू) और ड्राइवर महेंद्र पासवान भी जांच के घेरे में हैं। ये सभी न केवल भगत परिवार के राजदार हैं बल्कि कुछ निवेश में हिस्सेदार भी हैं। आईटी टीम की दबिश को वक्त रूपेश नारंग, राजेश
आईटी टीम की दबिश के वक्त रूपेश नारंग, राजेश वर्मा ,गुल्लू को छोड़ शेष घर पर मिले। ये तीनों गायब बताए गए हैं। आयकर विभाग तीनों की पतासाजी कर रही है। इनसे पूछताछ होने तक जांच अभी एक दो दिन जारी रहने के संकेत है।

राजेश वर्मा का घर राजपुर में है 4 गाड़ियों में इनकम टैक्स के अधिकारी सुबह 6.30 बजे पहुंचे थे। घर पर मौजूद लोगों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। सुबह लगभग साढ़े 6 बजे आईटी की टीम राजेश वर्मा के घर पहुंची।