Korba : बजट में कोरबा को साइबर थाने की सौगात..अब हाइटेक क्रिमिनल्स को कंट्रोल करने बढ़ेगी सुविधा…

0
106

कोरबा। जैसे-जैसे अपराध और अपराधी हाइटेक मोड पकड़ रहे हैं, उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस महकमें को भी हाइटेक मोड की जरुरतों पर खरा उतना होगा। इस बात को ध्यान रखते हुए प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चैधरी ने छत्तीसगढ़ बजट में विभिन्न जिलों में नवीन साइबर पुलिस थानों की घोषणा की है। इनमें से एक कोरबा जिले में भी नए साइबर पुलिस थाने की सौगात शामिल है।

आज के दौर में जहां इंटरनेट और इंफाॅरमेशन तकनीक की हाइटेक सुविधाओं का लगातार विस्तार हो रहा है, पीछे-पीछे साइबर क्राइम की चुनौतियां भी बढ़ती जा रही हैं। इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने कोरबा को बड़ी सौगात दी है। शुक्रवार को विधानसभा में पेश पहले बजट में वित्त मंत्री ओपी चैधरी ने कोरबा समेत अन्य जिलों के लिए नवीन साइबर पुलिस थाना स्थापित करने की घोषणा की है। साइबर थाना मिलने से साइबर ठगी से संबंधित मामलों की जांच और ऐसे अपराध की रोकथाम की दिशा में त्वरित कार्यवाही करने मदद मिलेगी। साइबर ठगी के शिकार होने और उसके बाद की कठिनाइयों से जूझने वाले जिले के नागरिकों के लिए राहत की पहल की जा सकेगी। साइबर पुलिस थाना मिलने से कोरबा में साइबर क्राइम की बढ़ती मुश्किलों पर नियंत्रण प्राप्त करने में जिला पुलिस विभाग को मदद मिल सकेगी।