vikasit bhaarat Abhiyan: थोड़ी ही देर में छत्तीसगढ़ को मिलेगी 34 हजार करोड़ की सौगात,पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे इन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

0
133
vikasit bhaarat Abhiyan: थोड़ी ही देर में छत्तीसगढ़ को मिलेगी 34 हजार करोड़ की सौगात,पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे इन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
vikasit bhaarat Abhiyan: थोड़ी ही देर में छत्तीसगढ़ को मिलेगी 34 हजार करोड़ की सौगात,पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे इन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

नई दिल्ली/रायपुर। vikasit bhaarat Abhiyan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ‘विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान 34,427 करोड़ के दस प्रोजेक्ट का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं सड़क, रेलवे, कोयला, बिजली और सौर ऊर्जा सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित है।

प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न योजना के हितग्राहियों से वर्चुअली जुड़कर संवाद करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल करेंगे। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के स्टाल लगाए जाएंगे और उनके हितग्राही भी मौजूद रहेंगे।

vikasit bhaarat Abhiyan: विकसित भारत संकल्प यात्रा का यह कार्यक्रम रायपुर पश्चिम विधानसभा में सीएसईबी ग्राउंड, दक्षिण विधानसभा में बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर, ग्रामीण विधानसभा में ज्ञान प्रकाश स्कूल बीरगांव, अभनपुर विधानसभा में अग्रवाल भवन में, आरंग विधानसभा में हाईस्कूल पारागांव तथा धरसींवा विधानसभा में हाईस्कूल कुरूद सिलयारी में होगा।

vikasit bhaarat Abhiyan: इन कार्यों का होगा लोकार्पण

1.रायगढ़ क्षेत्र में 173.46 करोड़ की ओपन कास्ट प्रोजेक्ट छाल कोल हेंडलिंग प्लांट।
2. दीपका क्षेत्र में 211.22 करोड़ की लागत की ओपन कास्ट प्रोजेक्ट दीपका कोल हेंडलिंग प्लांट।
3. 216.53 करोड़ की लागत के ओपन कास्ट प्रोजेक्ट बरौद कोल हेंडलिंग प्लांट।
4. 907 करोड़ की लागत से बनें राजनांदगांव जिले के 9 गांवों के 451 एकड़ क्षेत्र में निर्मित 100 मेगावाट एसी व 155 मेगावाट डीसी सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट।
5. दो प्रोजेक्टर अंबिकापुर से शिवनगर तक 52.40 किलोमीटर और बनारी से मसनियाकला तक 55.65 किलोमीटर लंबी सड़क (राष्ट्रीय राजमार्ग-49)।
6. 15,799 करोड़ के प्रोजेक्ट लारा सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर प्लांट स्टेज-1।
7. भिलाई में 50 मेगावाट सोलर पावर प्लांट और बिलासपुर-उसलापुर फ्लाईओवर।