Korba Breaking: नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम नहीं बचा सकी कुर्सी.. अविश्वास प्रस्ताव पारित, मिले पांच मत…

0
312
नीलम देवांगन
नीलम देवांगन

कोरबा। नगर पंचायत छुरी के अध्यक्ष नीलम देवांगन के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव 5 के मुकाबले 10 मतों से पारित हो गया। अध्यक्ष को बचने कम से कम 6 मत चाहिए थे, लेकिन 5 मत ही मिले। पीठासीन अधिकारी एडीएम दिनेश नाग ने पूरी प्रक्रिया कराई। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष एवं विपक्ष के पार्षदों को अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया। मतदान के दौरान सभी 15 पार्षद उपस्थित थे। किसी का मत निरस्त नहीं हुआ।

बता दें कि श्रीमती नीलम देवांगन को विश्वास मत हासिल करने के लिए 6 मतों की आवश्यकता थी। जबकि विपक्ष को अविश्वास प्रस्ताव के लिए 10 मत हासिल करना था।कुर्सी गिराने के प्लान में विपक्षी खेमा रहा और आज 1 वोट से विपक्षी खेमा जीत हासिल करते हुए कांग्रेसी नगर पंचायत अध्यक्ष को हटाने में कामयाब हो गए है।