कोलकाता। कोल इंडिया (Coal India) प्रबंधन ने विभिन्न संवर्ग के अफसरों की ट्रांसफर और पोस्टिंग कर दी है। इसमें जीएम स्तर के अफसर भी शामिल हैं। इसका आदेश जारी कर दिया गया है। कई तबादले अनुरोध के आधार पर किए गए हैं।
कोलकाता। कोल इंडिया (Coal India) प्रबंधन ने विभिन्न संवर्ग के अफसरों की ट्रांसफर और पोस्टिंग कर दी है। इसमें जीएम स्तर के अफसर भी शामिल हैं। इसका आदेश जारी कर दिया गया है। कई तबादले अनुरोध के आधार पर किए गए हैं।
मैनेजर (माइनिंग) ललित कुमार सुथार को एमसीएल से सीएमपीडीआई भेजा गया है।
चीफ मैनेजर (माइनिंग) आर साईराम को एनसीएल से एमसीएल भेजा गया है।
डिप्टी मैनेजर (फाइनांस) तुषार सक्सेना को HURL से दिल्ली ऑफिस/कोयला मंत्रालय भेजा गया है।
मैनेजर (माइनिंग) शिव दत्त राजोरिया को सीसीएल से दिल्ली ऑफिस/कोयला मंत्रालय भेजा गया है।
जीएम (माइनिंग) मनोज कुमार अग्रवाल को सीसीएल से एनसीएल भेजा गया है।
जीएम (सिविल) मोहित कुमार चंदेल का तबादला एनसीएल से ईसीएल किया गया है।




























