CG Politics: राहुल गांधी की सभा की तैयारी, आज छत्तीसगढ़ आएंगे PCC प्रभारी सचिन पायलट

0
60

रायपुर। लोकसभा चुनाव की पहले चरण की बस्तर सीट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनावी सभा के लिए कांग्रेस बड़े स्तर पर तैयारी कर रही है। राहुल गांधी की चुनावी सभा की तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिन पायलट का शुक्रवार को छत्तीसगढ़ आगमन हो रहा है।

 

CG Politics: PCC प्रभारी सचिन पायलट आज शाम 5 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वे आज ही विशेष विमान से बस्तर के लिए रवाना होंगे। बता दें, कल राहुल गांधी की सभा है। सचिन पायलट इसकी तैयारियों का जायजा लेंगे और वरिष्ठ नेताओं के साथ जगदलपुर में बैठक करेंगे।

 

CG Politics: बता दें कि बस्तर में पूर्व मंत्री कवासी लखमा को उम्मीदवार बनाया गया है। लखमा का मुकाबला से बीजेपी के महेश कश्यप से होगा। बस्तर में 19 अप्रैल को मतदान होगा और मतगणना 4 जून को होगी।