CG Weather Update: रायपुर में पारा 40 पार, छत्तीसगढ़ में तिल्दा सबसे गर्म, लू जैसे हालात

0
87

रायपुर। CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश के बाद अब भी बीते 3 दिनों से कुछ जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है। बुधवार को राजधानी रायपुर से सटे तिल्दा में सबसे ज्यादा 43 डिग्री तापमान दर्ज किया। लोगों को तेज गर्मी से जुझना पड़ रहा है। दोपहर के वक्त लू चलने जैसे हालात बन रहे हैं।

 

CG Weather Update: कहां पर कितना तापमान

 

बुधवार 17 अप्रैल को बिलासपुर में 40.6, बेमेतरा में 41, दंतेवाड़ा में 40.9, राजनांदगांव में 40.5, बीजापुर में 40.7 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं रायपुर में 39.8 डिग्री रिकॉर्ड दर्ज किया गया है।
सबसे कम तापमान नारायणपुर में 20 डिग्री दर्ज किया गया है।

 

CG Weather Update: स्काईमेट वेदर के मुताबिक बुधवार को मौसम के संभावित मिजाज की बात करें तो ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कई इलाकों में बारिश के आसार हैं। इसके असर से अप्रैल में मौसम ठीक-ठाक बना रहेगा। मौसम में उतार चढ़ाव की वजह से अप्रैल में लू चलने के आसार कम हो गए हैं।