SECL के CMO के घर चोरों ने डाला डाका, नगदी और सोने चांदी के जेवरात समेत 24 लाख के सामान पार…

0
63

The duniyadari कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कुसमुंडा क्षेत्र में SECL के CMO के घर में चोरों ने नगद कैश सहित लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की इस बड़ी घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी मिलने पर पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची. वहीं घर पर लगे CCTV में चोरों की सारी एक्टिविटी कैद है जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.