Travis Head ने 10 चौके 3 छक्के के साथ पांच फिफ्टी ठोक ,सभी गेंदबाजो की पिटाई

0
135

The duniyadari ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड एक बार फिर चर्चा में हैं. 26 जुलाई को उनके बल्ले ने आग उगली. हेड ने अमेरिका की धरती पर बल्ले से तबाही मचाई और 44 गेंदों पर 77 रन ठोक अकेले के दम पर टीम को जीत दिला दी. उनके बल्ले से 10 चौके और 3 विस्फोटक छक्के निकले. उनके सामने जो भी गेंदबाज आया उसकी पिटाई हुई. हेड की इस तूफानी पारी से विरोधी टीम के गेंदबाज बेबस दिखे. आखिर हेड ने कहां और किसके खिलाफ ये पारी खेली, नीचे जानिए…

दरअसल, इन दिनों अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट चल रहा है. इस टी20 लीग के क्वालीफायर मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स बनाम वाशिंगटन फ्रीडम की टीमें आमने सामने थीं. जिसमें वाशिंगटन ने 7 विकेट से जीत दर्ज करके फाइनल में एंट्री कर ली है. ट्रेविस हेड इसी टीम का हिस्सा हैं, जिन्होंने इस सीजन सबसे ज्यादा फाफ डु प्लेसिस (375) के बाद सबसे ज्यादा 250 रन बनाए हैं. वे इस लीग में लगातार 5 फिफ्टी ठोक चुके हैं.

हेड और मैक्सवेल ने दिखाया जलवा
ट्रेविस हेड ने 44 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर लौटे. उनके अलावा वाशिंगटन के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 23 गेंदों पर 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से 54 रन कूटे. हेड और मैक्सवेल की इन पारियों के दम पर वाशिंगटन की टीम ने 15.3 ओवरों में ही टारगेट चेज कर दिया.

मेजर लीग क्रिकेट 2024 में ट्रेविस हेड का प्रदर्शन?
मेजर लीग क्रिकेट 2024 में ट्रेविस हेड वाशिंगटन फ्रीडम के लिए बतौर ओपनर खेल रहे हैं. वो इस सीजन अब तक 7 मैचों में 41 की औसत से 250 रन बना चुके हैं. उनके बल्ले से 28 चौके और 15 छक्के निकले हैं. इससे पहले आईपीएल 2024 में जलवा दिखाते हुए 15 मैचों में 567 रन कूट दिए थे. उन्होंने पूरे सीजन 191.55 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी, जिसमें 1 शतक और 4 फिफ्टी शामिल थीं.