महिला नक्सली ने किया सरेंडर,13 लाख का इनाम था घोषित,

0
51

The duniyadari कवर्धा। कबीरधाम ज़िले में 13 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है. महिला नक्सली का नाम रनीता उर्फ हिड़मे कवासी है, जो सुकमा जिले की निवासी है. रनीता 2016 से नक्सलियों के साथ सक्रिय थी और इस दौरान कई नक्सली गतिविधियों में शामिल रही. पुलिस के कार्यशैली से प्रभावित होकर की सरेंडर एसपी अभिषेक पल्लव और कलेक्टर जन्मेजय मोहबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. इस दौरान पुलिस ने पुनर्वास योजना के तहत महिला को 25 हजार का चेक दिया.

महिला नक्सली (एम् एम् से जोनल कमिटी क्षेत्र के गोंदिया-राजनंदगांव-बालाघाट , जीआरबी डिवीज़न अंतर्गत टांडा/मलाजखंड एरिया कमेटी सदस्य (ACM) के रूप में सक्रीय थी. जिस पर छत्तीसगढ़ में 5 लाख, मध्यप्रदेश में 3 लाख और महाराष्ट्र राज्य में 5 लाख रुपये इनाम घोषित है. नक्सली पर कुल 13 लाख का इनाम घोषित है. आत्मसमर्पित नक्सली के खिलाफ मध्यप्रदेश के बालाघाट में कुल 19 अपराध दर्ज हैं. वहीं छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में 3 अपराध दर्ज हैं.