The duniyadari धरसींवा। बस में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. बस सरोरा तिल्दा से कंपनी के कर्मचारियों को लेकर रायपुर आ रही थी. उसी दौरान बस में अचानक से आग लग गई और बस देखते ही देखते धू-धू कर जल उठी. कोई बड़ा हादसा हो इससे पहले ही बस में सवार लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई.
महेन्द्रा स्पंज फैक्ट्री सरोरा तिल्दा से कर्मियों को लेकर रायपुर जा रही थी. शाम करीब साढ़े सात बजे बस में अचानक आग लग गई. धरसींवा के समीप सिक्स लाइन पर बस में लगी आग इतनी तेजी से बढ़ी की फैक्ट्री कर्मी सहम उठे उन्होंने किसी तरह जल्दी बस से उतरकर अपनी जान बचाई. देखते ही देखते बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई. दो फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर नियंत्रण तो कर लिया लेकिन तब तक सारी बस जल चुकी थी.
बस मालिक कल्याण सिंह ने बताया की उनकी बस को कुछ दिन पहले महेन्द्रा फैक्ट्री के ठेकेदार ने किराए पर लिया है. धरसींवा पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी पहलुओं की जांच कर रही है.