IND vs SL 1st ODI: गेंदबाज दिखाएंगे दम या बल्लेबाजों की होगी मौज? जानें पिच रिपोर्ट

0
861

भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है. हाल में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. अब वनडे सीरीज की बारी है. आज पहला मैच होना है, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होना है, जिसकी पिच रिपोर्ट हम लेकर आए हैं.

जिल पल का सभी क्रिकेट फैंस को इंतजार था वो घड़ी आ गई है. कुछ घंटे बाद सबके चहेरे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर उतरेंगे. आज से श्रीलंका और भारतीय टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मेन इन ब्लू टी20 की तरह वनडे में भी मेजबान श्रीलंका का क्लीन स्वीप करना चाहेगी. पहला मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा. यहां की पिच कैसी होगी, चलिए जानते हैं…

पिच रिपोर्ट (IND vs SL 1st ODI)

कोलंबो का आर प्रेमदासा स्टेडियम श्रीलंका में प्रमुख स्टेडियम में शामिल है. इस मैदान पर बड़े स्कोर दिखते हैं. हालांकि यहां स्पिनर को मदद मिलती है. इस मैदान पर मुथैया मुरलीधरन के सबसे ज्यादा 75 विकेट हैं, दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रहे हरभजन सिंह का नाम है, जिन्होंने 33 विकेट निकाले हैं. इस मैदान पर वनडे में पहले खेलने वाली टीम ने 280 रन बना दिए तो चेज करना आसान नहीं होगा.

टॉस जीतकर बैटिंग करना फायदेमंद

आर प्रेमदासा स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का जीत प्रतिशत 51.61% है, जबकि दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों का जीत प्रतिशत सिर्फ 38.06% है. यही टॉस जीतकर कप्तान पहले बैटिंग करने का फैसला करते हैं.

भारत बनाम श्रीलंका के बीच होने वाले पहले वनडे की संभावित प्लेइंग 11

श्रीलंका– पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो

भारत– रोहित शर्मा, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ऋषभ पंत, शिवम दुबे/रियान पराग, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद/अर्शदीप सिंह