नायब तहसीलदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू, पद का किया दुरूपयोग

0
54

रायगढ़– राजस्व प्रकरण के निराकरण में विवादों में रहे कापू के तत्कालीन नायब तहसीलदार लीलाधार चंद्रा पर अब चारसौबीसी का मुकदमा चलेगा। चंद्रा पर आरोप है कि जमीन बंटवारे के एक मामले में दस्तावेजों के साथ कूटरचना करने और एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाया है।

मामले की सुनवाई के बाद रायगढ़ के जेएमएफसी ने चंद्रा के खिलाफ चारसौबीसी का मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है। कोर्ट के निर्देश के बाद कापू थाने में चंद्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

जमीन बंटवारे में एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए कापू के तत्कालीन नायब तहसीलदार लीलाधर चंद्रा ने अपने पद का दुरुपयो किया और दस्तावेजों में कूटरचना भी की। चंद्रा ने एक ही मामले में दो तरह का आदेश जारी किया था। कापू से तमनार तबादला होने के बाद तमनार तहसील कार्यालय में ज्वाइनिंग दी। इसके बाद रातों-रात कापू पहुंचे।

पद व प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए रात में तहसील कार्यालय को खुलवाया। अपने पूर्व के आदेश की कापी मंगवाई और पूर्व के आदेश को पलटते हुए नया आदेश फाइल में नस्तीबद्ध करा दी।पीड़ित पक्ष ने कोर्ट में दस्तावेज पेश करते हुए तत्कालीन नायब तहसीलदार पर आदेश को पलटने व शासकीय दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया है।