तंग आकर बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की हत्या… आरोपी गिरफ्तार

0
53

राजनांदगांव में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को मार डाला। बताया जा रहा है युवक नशे में धुत रहता था। परिवार में आए दिन लड़ाई झगड़ा करता था, जिससे तंग आकर भाई ने गला घोंट दिया। मामला छुरिया पुलिस थाना क्षेत्र का है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम खेमू साहू है। वहीं आरोपी भाई का नाम महेंद्र साहू (32) साहू। हत्या की वारदात को छिपाने के लिए आरोपी ने साजिश भी रची। ज्यादा शराब पीने से बहोश हो गया कहकर अस्पताल में भर्ती करा दिया, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सच सामने आ गया।

एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर मारने की बात सामने आई। मर्डर के संदेह पर पुलिस ने परिजनों के साथ खेमू के भाई महेंद्र का बयान लिया, जिसमें महेंद्र ने पुलिस को गोल-गोल घुमाने लगा, लेकिन कड़ाई से पूछताछ पर सच उगल दिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका भाई शराब पीकर सो रहा था, तभी उसने अपने भाई को नींद में ही मार दिया। बयान के बाद पुलिस ने आरोपी महेंद्र साहू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।