दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने रेल्वे स्टेशन के पास से किया गिरफ्तार

0
51

भिलाई– सुपेला पुलिस ने एक दुष्कर्म के आरोपी युवक को पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। इस युवक पर एक युवती से दुष्कर्म का आरोप है। युवक अपने गृहग्राम गाजीपुर यूपी भागने की फिराक में स्टेशन पहुंचा था। क्योंकि आरोपी को पीड़िता द्वारा पुलिस में रिपोर्ट की भनक लग गई थी।

युवक ने पहले युवती को प्रेमजाल में फंसाया और फिर उसके संग दुष्कर्म कर उसका वीडियो भी बनाया। इतना ही नहीं उस वीडियो से युवती को ब्लैकमेलिंग करने लगा। लेकिन वह ट्रेन में बैठ पाता इससे पहले ही पुलिस वहां आ पहुंची। और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

पीड़िता के अनुसार हार्डवेयर लाइन सुपेला निवासी महेन्दर कुमार निवासी हार्डवेयर लाईन सुपेला ने पहले उससे दोस्ती कर मोबाईल से बातचीत कर प्रेमजाल में फंसाकर शादी का प्रलोभन दिया। इसके बाद लगातार शारीरिक शोषण करते रहा। इसी बीच पीड़िता के बिना जानकारी के अश्लील वीडियो भी बना लिया।