पुलिस ने किया बड़ा खुलासा: 2 बुलेट चोर गिरफ्तार

0
42
रायपुर- चोरी नकबजनी के प्रकरणों को संज्ञान में लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को चोरी नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित करने के साथ ही समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्र में चोरी, नकबजनी करने वाले चोरों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 24.09.2024 को प्रार्थी युवराज राठौर ने रिपोर्ट दर्ज कराया।
यह घटना  23.09.2024 को रात्रि करीबन 10.00 बजे अपने रॉयल इनफील्ड 350 मोटर सायकल क्रमांक सीजी 12 बीडी 4089 को रोज की तरह न्यू शांतिनगर स्थित घर के बाहर लॉक कर घर के अंदर चला गया। सुबह कोचिंग जाने के लिये बाहर आया तो देखा कि किसी अज्ञात चोर के द्वारा मोटर सायकल वाहन को चोरी कर ले गया था। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 510/24 धारा 303(2), 3(5) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा  घटना स्थल तथा उसके आस.पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा इम्तियाज खान उर्फ अम्मू एवं जाफर सफीक को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किये। जिस पर आरोपीयांे के कब्जे से चोरी गये मोटर सायकल वाहन कीमती करीबन 90,000/- रूपये जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
01. इम्तियाज खान उर्फ अम्मू पिता हनीफ खान उम्र 20 साल पता अम्बेडकर चौक, कुरैशी बिल्डिंग के पास, थाना सिविल लाईन, रायपुर।
02. जाफर सफीक पिता अब्दुल रशीद उम्र 35 साल पता चौरसिया कालोनी, संतोषी नगर, थाना टिकरापारा रायपुर।